#9बजे9मिनट: आओ दिया जलाएं
आओ दिया जलाएं
इन तस्वीरों को देखके कोई भी समझेगा के ये दीवाली के समय खींची गई होंगी। लेकिन ठहरिये ऐसा बिल्कुल नाही है। ये तस्वीर आज दिनांक 05।04।2020 की है।
जी हां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के एक आह्वाहन पे समूचे देश में दीवाली जैसा माहौल हो गया। हालांकि मोदी जी ने सिर्फ दीपक , मोमबत्ती या फिर मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाने के लिए कहा था । लेकिन देश के लगभग हर हिस्से से खबर आतिशबाजी की भी आई है। साथ ही फिर एक बार लोगो ने थाली ओर ताली बजाकर कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की हौसला अफजाई की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में लोग रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद कर घर-घर दीप जलाए। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि हर देशवासी पांच अप्रैल को रात नौ बजे घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। इस दौरान लोग अपने घरों की बिजली बंद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की थी।
Comments
Post a Comment